
Song – Ik Kahani
Singer – Kaka
Lyricist – Kaka
Music – Roop Ghuman
Ik Kahani Lyrics Meaning In Hindi – Kaka द्वारा गाया गया न्यू सोंग है. Diamond Koka Song Lyrics Kaka द्वारा लिखे गये हैं. इस गाने का म्यूजिक Rup Ghuman ने दिया गया है.
Ik Kahani Lyrics Meaning In Hindi
ओ नित दा आना जाना
ओहदे पिंड हो गया सी
ओहदा बापू मेरे लई
भरींड हो गया सी
रोज़ का आना जाना
उसके गांव हो गया था
उसका बाप मेरे लिए
काटने वाली मखी होगया था
आक्कड़ थोड़ी ज्यादा
ओहदी मत्त नयाणी सी
नाल गुलाबा लद्दी
मैनु लगदी टाहणी सी
अकड़ थोड़ी ज्यादा
उसकी हरकतें नादान थी
गुलाबों के साथ भरी हुई
मुझे लगती टहनी थी
जिधर वी ओह जांदी
रौनक लग्गी हुंदी सी
पाई उंगल दे विच ना कोई छल्ला
ना ही मुंदी सी
जहां भी वो जाती
रौनक (चार चाँद) लग जाती थी
उसकी ऊँगली में ना कोई अंगूठी नहीं थी
मैं सोचेया
Single होऊगी
मैंने सोचा
Single होगी
रोज़ शाम नु मथा
ओहो टेकन जांदी सी
सारे पिंड दी मंडली
ओहनू देखन जांदी सी
रोज़ शाम को माथा
वो टेकने जाती थी
सारे गांव की मण्डली
उसे देखने जाती थी
कदे जांदी दरगाहा ते
कदे मंदिर वल मुड़ दी
निगाह मेरी ओहदे नाल नाल
सी अंदर वल मुड़ दी
कभी जाती दरगाह पर
कभी मंदिर की तरफ मुड़ जाती
आँखे मेरी उसके साथ साथ
अंदर की तरफ को मुड़ जाती
खुद सांवली ते चुन्नियाँ
सुरमई जे रंग दियां
ओहदिआं सखियाँ मेनू
देख देख के खंग दियां
खुद सांवली और चुन्नियाँ
सुनहरे रंगो की
उसकी सहेलियां मुझे
देख देख खांसती (खांसी करना) थी
नंगे पैरी हुंदी सी
पैरों विच धागा काला सी
मेरे नालों साला काला धागा कर्मा वाला सी
नंगे पैर होती थी
पैरों में कला धागा था
मुझसे ज्यादा साला काला धागा कर्मों वाला था
यारां दे पम्पा ने मेरा कम करवाता जी
अगली शाम नु जाके मैं Propose वी लाता जी
यारों के होंसले ने मेरा काम करवा दिया
अगली शाम को जाकर मेने प्रोपोज़ ही कर दिया
केहन्दी गल सुन मुंडेया
बोहति देर तू लाती वे
बापू ने मेरे व्याह दी गल
पक्की करवाती वे
बोली बात सुन लड़के
तूने बहुत देर करदी
मेरे पिता ने शादी का बात
पक्की करदी है
एह गल सुन के लगेया
जिद्दां खुल गया नाका जी
होर कोई सस्सी सोहनी
लब्बन तुर पए काका जी
ये बात सुनके लगा
जैसे खुल गया नाका
होर कोई सस्सी (प्यारी) सुन्दर
ढूंढने चल पड़े काका जी
होर कोई सस्सी सोहनी
लब्बन टूर पए काका जी
होर कोई सस्सी (प्यारी) सुन्दर
ढूंढने चल पड़े काका जी
भावें मित्तरों छेती नहीं
कोई शकल भुलाई दी
माड़ी मोटी गल वी नहीं
कोई दिल ते लाई दी
बेशक यारों जल्दी नहीं
कोई शक्ल भुलाई जाती
छोटी मोती बात भी कोई
दिल पर नहीं लगाते
मिल गई जे कोई हीर
तां बन जावांगे रांझे बई
फिलहाल तां रहना आप्पा
अक्कलो वांझे बई
मिल गयी अगर कोई हीर
तो बन जायेंगे रांझे
फ़िलहाल तो रहना हमने
ज्यादा सोचने समझने से दूर
फिलहाल तां रहना आप्पा
अक्कलो वांझे बई
फ़िलहाल तो रहना हमने
ज्यादा सोचने समझने से दूर
अक्कल वालेयां दी दुनियां विच
मेरा दिल जेहा लग्गदा नी
शतरंज वालेया नाल मेरी
महफ़िल दा मेला मघदा नी
ज्यादा समझदार लोगों की दुनिया में
मेरा दिल भी लगता नहीं
शतरंज वालों के साथ मेरी
महफ़िल का मेला मेल नहीं खाता
Slow Motion विच ऊड्ड दियां ज़ुलफ़ां
बेशक अज वी दिखदियाँ ने
पर ओहदे बारे लिखियाँ गल्लां
ख़ासियां मेहंगियां विकदीयाँ ने
स्लो मोशन में उड़ती हुई ज़ुल्फ़ें
बेशक आज भी दिखती हैं
पर उसके बारे में लिखी बातें
बहुत ही महंगी बिकती हैं
ओहदे बारे लिखियाँ गल्लां
ख़ासियां मेहंगियां विकदीयाँ ने
उसके बारे में लिखी बातें
बहुत ही महंगी बिकती हैं