Song
Gustakhi
Singer
Kaka And Amarinder
Lyricist
Kaka
Music
Arrow Soundz
Kaka और Amarinder द्वारा Gustakhi Lyrics Meaning In Hindi में पायें. Kaka द्वारा Gustakhi Song Lyrics लिखे गये हैं. इस गाने का Music Arrow Soundz ने दिया है.
Gustakhi Lyrics Meaning In Hindi
इक हो गयी गुस्ताख़ी ऐ गरीब तों
तेरे नैणा नू मैं तक्केया क़रीब तों
हूण होर की मैं मंगना नसीब तों
तेरे नैणा वाले एह मयख़ाने मिल गए
एक हो गयी गुस्ताखी (गलती) गरीब से
तेरी आँखों को मैंने देखा करीब से
अब ओर क्या माँगना मैंने नसीब से
तेरी आँखों के ये मयखाने मिल गए
दारु ऐह तां दवा दारु हो गयी
सारे नशेया ते पारु हो गयी
जान कड्डी जावे मारु हो गयी
मुक्क दे नहीं जेहड़े आ ख़ज़ाने मिल गए
आँखों की शराब ये तो दवा दारु (इलाज) हो गयी
सारे नशों से ऊपर हो गयी
जान ले लेगी मारने पर उतारू हो गयी
ख़त्म नहीं होते जो वो ख़ज़ाने मिल गए
छड्ड ना तू जावीं विच कार नी
तेरे नाल किता ऐ प्यार नी
हुन्दे रेहन तेरे जे दीदार नी
सानू ज़िन्दगी जिऔंण लई निशाने मिल गए
चले ना जाना तू बिच में छोड़ कर
तेरे साथ किया है प्यार
होते रहे अगर तेरे दीदार
हमें ज़िन्दगी जीने के लिए मकसद मिल गए
सोहनीयां तों सोहणी ऐ तू सोहणीये
मैनु महिवाल तू बनौणिये
मुंडा पट्टेया जड़ा तों पट होनिए
गीत लिखण ते गौण दे बहाने मिल गए
बाकि सुन्दर लड़कियों से भी ज्यादा सुन्दर है तू
मुझे महिवाल तूने बना रही है
लड़का जड़ से उखाड़ दिया है तूने लड़की
गीत लिखने और गाने के बहाने मिल गए
हूण नज़रां तों कर देईं ना दूर नी
किस्सा सोहनी महिवाल वाला पुर नी
हूण छड वी दे अपना गुरूर नी
तैनू दिलों चाहूँन वाले एह दीवाने मिल गए
अब नज़रों से कर देना दूर ना
किस्सा सोहनी महिवाल वाला पूरा कर
अब छोड़ भी दे अपना गुरुर
तुझे दिल से चाहने वाले ये दीवाने मिल गए
इक हो गयी गुस्ताख़ी ऐ गरीब तों
तेरे नैणा नू मैं तक्केया क़रीब तों
होर की मैं मंगना नसीब तों
तेरे नैणा वाले एह मयख़ाने मिल गए
एक हो गयी गुस्ताखी (गलती) गरीब से
तेरी आँखों को मैंने देखा करीब से
अब ओर क्या माँगना मैंने नसीब से
तेरी आँखों के ये मयखाने मिल गए
मैं शरारत कर सकदा चालाकी नहीं करदा
डर के बोलां तेरे नाल बेबाकी नहीं करदा
बेशक दौलत शोहरत मेरे पीछे पीछे
बेशक दौलत शोहरत मेरे पीछे पीछे ऐ
जांदी आ तां जावे मैं कोई राखी नहीं करदा
मैं शरारत कर सकता हूं मगर चालाकी नहीं करता
डर के बोलूं तेरे साथ बेबाकी (मुँहफट) नहीं करता
बेशक दौलत शोहरत मेरे पीछे पीछे है
जाती है तो जाए मैं कोई रखवाली नहीं करता
जद तू नेहड़े आयी ते मैं नज़र मिला बैठा
जद तू नेहड़े आयी ते मैं नज़र मिला बैठा
सोंह लगे मैं मुड़ ऐसी गुस्ताख़ी नहीं करदा
जब तू नज़दीक आयी तब मैं नज़र मिला बैठा
कसम लगे तेरी मैं दोबारा ऐसी गुस्ताखी नहीं करता