Meri Maa Lyrics Meaning (Hindi) – A Tribute To Sidhu Moose Wala

Meri Maa Lyrics Meaning (Hindi)

Meri Maa Lyrics Meaning (Hindi) – A Tribute To Sidhu Moose Wala : R Nait द्वारा गाया है. Meri Maa Song Lyrics भी R Nait द्वारा ही लिखे गये हैं. यह सिधु मूसे वाला को समर्पित पंजाबी गाना है. इस गाने में वो दुनियाँ से कहना चाह रहे हैं कि किस्मत की लिखी को नहीं मिटा सकता. इस गाने का पूरा मतलब निचे समझाया गया है.

Meri Maa Lyrics Meaning (Hindi)

माथे दी लिखी तां बापू change नहिओ हुन्दी
नाले Ledgend बन्देयाँ दी Age नहिओं हुन्दी
माथे दी लिखी तां बापू change नहिओ हुन्दी
नाले Ledgend बन्देयाँ दी Age नहिओं हुन्दी

किस्मत की लिखी पिता change नहीं होती
और Ledgend इंसानों की कोई उम्र नहीं होती

जित चला दुनियाँ नु हरेया नी मै
अज्ज वी जियुने बापू मरेया नही मैं
हाय जदों घरे आउंदे मथे चुम्मदी ए सब दे
कहन्दी मेनू सारे पुत्त सिधु जेहे लग दे

जीत चला हूँ दुनियाँ को हारा नही हूँ मैं
आज भी जिंदा हूँ पिता मारा नहीं हूँ मैं
जब घर आते हैं माथे चूमती है सब के
कहती है मुझे सारे मेरे बेटे (सिधु) की तरह लगते हैं

दिल हुंदे दरयावां तों वी वड्डे मावां दे
लोग एवें तां नहीं बोहड़ वाली छां आख दे
हो रब्बा सोंह लग्गे रूह नु सुकूंन मिलदे
जदों मेरी माँ नु fan मेरे माँ आख दे

दिल होते हैं समुद्र से भी बड़े माँ के
लोग ऐसे ही इन्हें (माँ) बरगद (पेड़) की छाँव बोलते हैं
भगवान कसम लगे मुझे, दिल को सुकून मिलता है
जब मेरी माँ को fan मेरे माँ बुलाते हैं

रोटी पानी जोग्गा बस करी चलो कम्म
एवें मेरे वांग मौत ना कोई पक्की करयो
सारियां ही मावां सनेहे माये लायी
एवें लोड़ नालों ज्यादा ना तरक्की करयो

रोटी पानी जितना ही करना तुम काम
ऐसे मेरी तरह मौत को तुम पक्का ना करना
सारी ही माँ को सन्देश माँ देना
ऐसे जरूरत से ज्यादा ना तरक्की करना

दुनियाँ ते आउने बापू बड़े कलाकार
यारी प्यो पुत्त वाली साथों सीखी जाउगी
मेरी मौत ते वी कित्ता तू पहाड़ जिड्डा दिल
बापू थाप्पी तेरी इतिहास विच लिखी जाउगी

दुनियाँ मैं आएँगे पिता बड़े कलाकार
यारी बाप बेटे वाली हमसे सीखी जाएगी
मेरी मौत पर भी किया तुमने पहाड़ जैसा दिल
पिता थापी (जांघ को हाथ मारना) तेरी इतिहास में लिखी जाएगी

बड़ी माह्ड़ी Success, बनी मौत Address
माये जग्ग उत्तों जाने दी वजह आख दे

बहुत बुरी है कामयाबी, बनी मौत एड्रेस
माँ लोग दुनियाँ से जाने की वजह कहते हैं

सोंह लग्गे रूह नु सुकूंन मिलदे
जदों मेरी माँ नु यार मेरे माँ आख दे
हो रब्बा सोंह लग्गे रूह नु सुकूंन मिलदे
जदों मेरी माँ नु यार मेरे माँ आख दे

कसम लगे मुझे, दिल को सुकून मिलता है
जब मेरी माँ को यार मेरे माँ बुलाते हैं

Add Comment